International
बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर किया गया रॉकेट से हमला, दो रिहायशी इलाकों के पास गिरे

इराक की राजधानी बगदाद पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन एरिया में स्थित अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट से हमला किया गया। इराकी सुरक्षा सेवा ने अपने बयान में बताया कि इनमें से एक रॉकेट ग्रीन जोन के अंदर और दो रॉकेट पास के रिहायशी इलाकों में गिरे। इस ग्रीन जोन में अधिकतर विदेशी दूतावास और सरकारी इमारतें हैं। एक हफ्ते में यह पश्चिमी कूटनीतिक, सैन्य ठिकाने पर यह तीसरा हमला है।
इराकी हथियारबंद गुट ने दी थी हमलों की चेतावनी
कुछ दिन पहले इराक के कुर्दिस्तान इलाके में अमेरिकी हवाई ठिकाने को हमले से दहलाने की इराकी हथियारबंद गुट ने चेतावनी दी थी और कहा था कि अमेरिका के कब्जे के खिलाफ आगे भी हमारे हमले जारी रहेंगे। उधर इराकी सेना ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले में किसी जान नहीं गई है।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक रॉकेट से अमेरिकी डिप्लोमैटिक मिशन को टारगेट किया है। सात दिन पहले भी अरबिल एयरपोर्ट पर मिलिट्री बेस को एक दर्जन रॉकेट से उड़ाने की कोशिश की गई थी।इस घटना में दो लोग मारे गए थे। इस हमले में कुछ अमेरिकी नागरिक भी घायल हुए थे। इसे पिछले एक साल में सबसे भीषण हमला बताया गया।