बंगलूरू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया पहली स्वदेशी चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Updated Fri, 15 Jan 2021 04:17 PM IST
देश की पहली स्वदेशी चालक रहित मेट्रो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
– फोटो : twitter.com/rajnathsingh
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत में जो सामाजिक-आर्थिक प्रगति आई है उसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूंजी निर्माण हो, रोजगार के अवसर हों या आर एंड डी को प्रोत्साहित करना हो, सभी क्षेत्रों में पीएसयू ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने हाल ही में कुछ नीतियों में बदलाव किए हैं, जिनसे आप परिचित हैं, इसमें रक्षा उत्पादन और निर्यात प्रोत्साहन नीति (डीपीईपीपी) और नई रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) का निर्माण आदि शामिल है।
Visited the BEML manufacturing facility at Bengaluru and unveiled India’s first indigenously developed Driverless Metro Car. I’m proud of the good work the team of engineers and technicians are doing at BEML. They are the real warriors of ‘Atmanirbhar Bharat’, taking India ahead. pic.twitter.com/hbr3MPU9HL
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2021
रक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में हुई 50 हजार करोड़ रुपये कीमत के 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद इस दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है। इससे 50 हजार रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। 500 एमएसएमई और टाटा, एल एंड टी व वेम-टेक जैसी निजी कंपनियों की भागीदारी ने सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों बीच के तालमेल को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब देश-दुनिया कोविड के संकट से जूझ रही थी, तब भी हमारी पीएसयू, खासकर डीपीएसयी ने योद्धाओं की तरह आगे आकर इसके खिलाफ जंग की कमान संभाली।
सिंह ने कहा, मास्क से से लेकर पीपीई किट तक, सैनिटाइजर सिस्टम से लेकर क्वारंटाइन फैसिलिटीज के निर्माण तक, में हमारी पीएसयी ने पूरे दमखम के साथ अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि बीईएमएल ने इस अहम और संकट के समय में अपनी कार्यक्षमता का जो परिचय दिया, वह आपकी मेहनत, लगन, जोश और जज्बे को दर्शाता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया, कि पिछले साल आपका वैल्यू ऑफ प्रोडक्शन 3000 करोड़ रुपये था। इस साल लगता है कि आप लोग इसे भी पार कर लेंगे। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।