फरवरी में बंद हो जाएगा ‘द कपिल शर्मा शो’?

Smart News Team, Last updated: 25/01/2021 09:18 PM IST
‘द कपिल शर्मा शो’ फरवरी के दूसरे हफ्ते में ऑफ एयर हो जाएगा और बाद में इसे नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा.
पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ एयर होने वाला है. खबर है कि शो फरवरी के दूसरे हफ्ते में ऑफ एयर हो जाएगा और बाद में इसे नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा. वैसे इस बारे में न तो खुद कपिल शर्मा और न ही शो के मेकर्स ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर की है.
कपिल शर्मा शो की सबसे बड़ी ताकत है शो की लाइव ऑडियंस. मगर कोरोना की वजह से काफी समय से वो बंद है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 की वजह से कपिल के शो पर लाइव ऑडियंस नहीं आ पा रही है. इसके अलावा महामारी और लॉकडाउन की वजह से बहुत कम फिल्में रिलीज हुई और जो हुई भी वो डिजिटल प्लेटफार्म पर हुई. इस कारण कोई भी बॉलीवुड स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आ रहा है. इसलिए मेकर्स ने फैसला किया कि इस वक्त ब्रेक लेना ज्यादा सही रहेगा और तब वापसी करेंगे, जब सारी चीजें एक बार सही हो जाएंगी.
‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल के अलावा कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और सुमोना चक्रवर्ती आते हैं. इससे पहले साल 2013 में कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, कलर्स चैनल पर आता था. जिसका नाम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ था. इस शो ने भी ऑडियंस को खूब हंसाया था. तीन साल बाद 24 जनवरी 2016 को ये शो बंद हो गया था.
बीते दिनों कपिल ने एक छोटा सा प्रोमो शेयर किया था. जिसमें बताया था कि वो नेटफ्लिक्स पर अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वैसे प्रोजेक्ट को लेकर अभी कोई भी बात बाहर नहीं आई है.
वहीं खबर ये भी है कि कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ प्रेगनेंट हैं. गिन्नी के दूसरा बेबी होने वाला है और यह ब्रेक कपिल के लिए एकदम सही रहेगा.