प्रयागराज में 24 घंटे के अंदर तीसरी मुठभेड़, लुटेरा गिरफ्तार

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के क्त्रस्म में सोमवार को 24 घंटे के भीतर ही जिले में तीसरी मुठभेड़ हुई। इसमें फतेहपुर और प्रयागराज पुलिस के लिए सिरदर्द बने जसीमुद्दीन उर्फ मुन्ना कालिया को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि जवाबी फायरिंग में उसे पैर में गोली लगी जिससे वह जख्मी भी हुआ। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की कई वारदातों में शामिल रह चुका जसीमुद्दीन उर्फ मुन्ना कालिया सोरांव के सरायदीना गांव में देखा गया है। सोरांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो बाइक सवार बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसकी पैर में गोली लगी जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश जसीमुद्दीन है जिस पर प्रयागराज और फतेहपुर में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह सोरांव थाना से लूट और गोवध अधिनियम के मामले में वांछित चल रहा था। एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया कि आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।