प्रतापगढ़ में चौकी प्रभारी, दरोगा व सिपाहियों को पीटा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रतापगढ़
Updated Sun, 24 Jan 2021 10:23 PM IST
prayagraj news : प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला।
– फोटो : प्रतापगढ़
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत में रविवार को नाली का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस की खासी वजीहत हुई। लोगों ने थाना प्रभारी से अभद्रता करते हुए दिलीपपुर चौकी इंचार्ज व थाने के दरोगा समेत तीन सिपाहियों को पीट दिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी। सभी घर से फरार मिले।
कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत निवासी रामेंद्र सिंह व जय सिंह के बीच नाली को लेकर विवाद है। इस मामले में जय सिंह ने आईजी से शिकायत की थी। रविवार की शाम कंधई थाने के क्राइम इंस्पेक्टर, दिलीपपुर चौकी प्रभारी जयशंकर तिवारी, दरोगा शैलेंद्र तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी विवाद सुलझाने के लिए शिवसत गए थे। यहां सड़क पर पानी भरा था।
इसे लेकर दोनों पक्ष आक्रामक होने लगे। कंधई थाना प्रभारी अंगद राय ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक पक्ष के लोग उनके साथ अभद्रता करने लगे। पुलिस के अनुसार देखते ही देखते ही रामेंद्र सिंह पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और ईट-पत्थर से पुलिस पर हमला बोल दिया। उन्होंने दिलीपपुर चौकी प्रभारी जयशंकर तिवारी, दरोगा शैलेंद्र तिवारी, सिपाही विशाल, अरुण व अश्वनी को पीटना शुरू कर दिया।
पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी के बाद सीओ पट्टी रानीगंज पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद भी पहुंच गए। पूछताछ के आरोपियों के घर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी।