प्रतापगढ़ का इनामी बदमाश प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में घायल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
करेली के बख्शी मोढ़ा में शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस केलिए सिरदर्द बन चुका इनामी अपराधी गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वह जख्मी भी हुआ। जिसकेबाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।उसकेकब्जे से एक दिन पहले कीडगंज इलाकेसे चोरी बोलेरो बरामद की गई है। जबकि मौके का फायदा उठाकर उसकेदो साथी भाग निकले।
पुलिस को लुटेरे गिरोह केसदस्यों केकरेली में होने की सूचना मिली थी। जिसकेबाद एसओजी शहर क्षेत्र की टीम ने प्रभारी शैलेश कुमार सिंह व करेली एसओ बृजेश सिंह के साथ रात 10 बजे केकरीब बख्शीमोढ़ा में घेराबंदी की। इसी दौरान आते दिखे बोलेरोसवार लोगों को रुकने को कहा गया तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसकेदो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम साहिल उर्फ् शहनवाज निवासी हथिगवां प्रतापगढ़ बताया। जांच पड़ताल में पता चला कि उस पर जनपद में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वह वांछित चल रहा था। मौकेसे बरामद बोलेरो केबारे में जानकारी करने पर पता चला कि यह एक दिन पहले कीडगंज इलाकेसे चोरी की गई थी।
- जवाबी फायरिंग में साहिल केपैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकेदोनों साथियों की तलाश की जा रही है। – दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी
प्रतापगढ़ से आकर करते थे वारदात
पुलिस का कहना है कि साहिल अपने गिरोह केअन्य सदस्यों के साथ प्रतापगढ़ से शहर आकर वारदात करता था। इसकेबाद वापस चला जाता था। उस पर दर्ज ज्यादातर मुकदमे लूट, छिनैती व चोरी के हैं।