Sports
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की हुई बाइपास सर्जरी, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की बाइपास सर्जरी की गई। इस वक्त वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मंगलवार को इस बात की जानकारी उनके करीबी व्यक्ति ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी। पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी व्यक्ति के मुताबिक, 74 वर्षीय बेदी का दो-तीन दिन पहले शहर के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘जहां तक मुझे पता है कि उन्हें हृदय संबंधी कुछ परेशानियां थी और डॉकटर्स की सलाह पर दो-तीन दिन पहले उनकी बाइपास सर्जरी की गई। वह अभी ठीक है और सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उम्मीद है कि उन्हें अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाएगी।’ बता दें कि बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वन-डे मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 266 और वन-डे में सात विकेट दर्ज हैं।