पुलिस की जीप में टक्कर मारकर भाग रहे पशु तस्करों ने की फायरिंग

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Updated Sat, 16 Jan 2021 08:11 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वाहन चेकिंग के दौरान प्रतापगढ़ के हथिगंवा पुलिस की जीप पर पशु तस्करों ने ट्रक चढ़ाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस कुछ समझ पाती इसके पहले ही पशु तस्कर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए ट्रक लेकर भाग निकले। टक्कर लगने से पुलिस की जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक जख्मी हो गया। पशु तस्करों के भागने की सूचना मिलने पर प्रयागराज के नवाबगंज थाने की पुलिस ने अंधियारी टोल प्लाजा पर पशुओं से लदे ट्रक सहित तीन लोगों को दबोच लिया। हालांकि फायरिंग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर प्रतापगढ़ के हथिगंवा थाने की पुलिस खिदिरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी समय तेज रफ्तार से कुंडा की तरफ से आ रहा मवेशी लदा ट्रक पुलिस के बोलेरो में जोरदार टक्कर मारा दिया। जिससे पुलिस वाहन का परखच्चा उड़ गया। घटना के दौरान बोलेरो चालक संतोष कुमार यादव जख्मी हो गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस हरकत में आती उसके पहले पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और ट्रक लेकर भाग निकले।
हथिगंवा पुलिस ने घटना की जानकारी नवाबगंज थाने में दी। नवाबगंज की पुलिस ने अंधियारी टोल प्लाजा को सील कर भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया और तीन तस्करों को भी हिरासत में ले लिया। ट्रक में करीब 30 मवेशी बुरी तरह ला दे गए थे । कुछ लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। थोड़ी देर में हथिगंवा थाना प्रभारी उदय तिवारी भी पशु तस्करों का पीछा करते हुए पहुंच गए। अंधियारी टोल प्लाजा पर नवाबगंज पुलिस के सहयोग से हथिगंवा प्रतापगढ़ पुलिस ने कार्यवाही के दौरान मवेशी लदे एक अन्य कंटेनर को भी पकड़ा है। घटना को लेकर प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर कई घंटे अफरा.तफरी मची रही।
Source link