पीवीआर बम की फर्जी सूचना देने वाले ने बंद किया ट्विटर अकाउंट

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Updated Sun, 24 Jan 2021 01:08 AM IST
Prayagraj News : विनायक सिटी सेंटर (पीवीआर) माल।
– फोटो : prayagraj
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सिविल लाइंस व मुट्ठीगंज स्थित सिनेमाहाल में बम की फर्जी सूचना देकर शहर में खलबली मचाने वाले ट्विटर यूजर ने अपना अकाउंट बंद कर लिया है। मामले की जांच में स्थानीय पुलिस के साथ ही साइबर सेल भी जुटी है। उधर सिविल लाइंस के बाद मुट्ठीगंज थाने मेें भी केस दर्ज कराया गया है।
ट्विटर पर दी गई फर्जी सूचना पर एक दिन पहले शहर में हड़कंप मच गया था। इसमें बताया गया था सिविल लाइंस स्थित पीवीआर व मुट्ठीगंज स्थित स्टारवर्ल्ड सिनेमा में बम लगा दिया गया है। जिसके बाद दोनों सिनेमाहाल खाली करवाकर घंटों चेकिंग कराई गई थी। कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने पर पता चला कि किसी ने शरारतन ऐसा किया था। सूत्रों के मुताबिक, जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि ‘सूर्यवंशी बादशाह’ नाम के ट्विटर अकाउंट से फर्जी सूचना डीजीपी व यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर दी गई।
हालांकि कुछ देर बाद ही उक्त अकाउंट डिलीट कर दिया गया। मामले की जानकारी मिली तो साइबर सेल भी जांच में जुट गई। फिलहाल साइबर सेल की ओर से ट्विटर इंडिया को मेल भेजकर अकाउंट के बारे में पूरी डिटेल मांगी गई है। पुलिस का कहना है कि डिटेल मिलने में कुछ समय लग सकता है। उधर देर रात सिविल लाइंस पुलिस के बाद मुट्ठीगंज थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्विटर अकाउंट के नाम से मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
अन्य शहरों में भी थी सूचना, कोई साजिश तो नहीं
पुलिस अफसरों का कहना है कि बम रखे होने की फर्जी सूचना प्रयागराज के साथ ही कई अन्य शहरों में भी दी गई। इनमें कानपुर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, वाराणसी शामिल हैं। खास बात यह कि सभी जगह सिनेमाहाल में ही बम रखे होने की सूचना दी गई। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।