पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट को भेजा द्रविड़ का मेल, कहा- इन खिलाड़ियों को मिलेगी मदद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Updated Sat, 23 Jan 2021 07:53 PM IST
राहुल द्रविड़-केविन पीटरसन
– फोटो : social Media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बता दें कि पीटरसन को राहुल द्रविड़ ने बहुत पहले एक मेल किया था, जिसमें स्पिन खेलने की कला के बारे में बताया गया था। उसी मेल को पीटरसन ने अपने ट्वीट में लगाया है और इंग्लैंड क्रिकेट को टैग किया है। साथ ही उन्होंने इसका प्रिंट कराकर सिब्ले और क्राउले को देने के लिए भी कहा है। इसके अलावा पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर वो चाहते हैं तो इसके बारे में हमसे बात कर सकते हैं।
Hey @englandcricket, print this and give it to Sibley & Crawley.
They can call me to discuss it at length if they want…!
👍🏻 pic.twitter.com/qBmArq211s— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 23, 2021
इस ट्वीट से पहले पीटरसन ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि डॉम सिब्ले और जैक क्राउले को द्रविड़ का मेल पढ़ने की आवश्यकता है, जो उन्होंने (द्रविड़) मुझे भेजा था, जिसमें उन्होंने स्पिन को खेलने के बारे में बताया था।
Crawley & Sibley need to go find the email that Dravid sent me about playing spin.
Changed my game!— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 23, 2021
बता दें कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला गाले में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने इंग्लैंड ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले (0) और जैक क्राउले (5) महज पांच रनके स्कोर पर आउट हो गए। लसिथ एम्बुलेंसिया ने दोनों का शिकार किया। वहीं, श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 381 रन बनाए। फिलहाल, इंग्लैंड श्रीलंका से 283 रन पीछे है।