Sports
पीएसजी ने तुचेल को बर्खास्त कर पोचेटिनो को बनाया नया मुख्य कोच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 Jan 2021 11:12 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
स्पेनिश क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अपने कोच थॉमस तुचेल को बर्खास्त कर टॉटेनहम हॉटस्पर के कोच मॉरिसियो पोचेटिनो को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। पीएसजी ने अर्जेंटीना के इस दिग्गज के साथ 2022 तक के लिए करार किया है। पोचेटिनो इससे पहले टॉटेनहम हॉटस्पर के मैनेजर थे। टॉटेनहम ने उन्हें पिछले साल नवंबर में हटा दिया था। बता दें कि पोचेटिनो 2001-03 के दौरान पीएसजी के लिए 95 मैच खेले हैं।
गौरतलब है कि पीएसजी ने अपने कोच थॉमस तुचेल को उनके पद से पिछले साल दिसंबर में बर्खास्त कर दिया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुचेल जून 2018 में पीएसजी के मुख्य कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में पीएसएजी ने अब तक दो बार लीग खिताब और फ्रेंच कप और फ्रेंच लीग कप कप जीते हैं।
Welcome Mauricio Pochettino 👋pic.twitter.com/Fr4ZgKxhNI
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) January 2, 2021