पाकिस्तान : पंजाब प्रांत उपचुनाव में दो दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प, दो लोगों की मौत, आठ घायल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दस्का में नेशनल असेंबली की एनए-75 सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते हिंसक झड़प की घटना हुई। वीडियो फुटेज में झगड़े के दौरान कहीं भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों दलों ने एक-दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
पीटीआई नीत पंजाब सरकार में विशेष सहायक सूचना अधिकारी फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि हिंसा में मारे गए दोनों लोग पीटीआई के कार्यकर्ता थे जबकि बाकी आठ लोग पीएमएलएन उम्मीदवार के सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाई गई गोलियों से घायल हुए।
उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों और उन पीएमएलएन नेताओं को नहीं छोड़ेगी जिन्होंने हिंसा को भड़काया था। वहीं पीएमएलएन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि पीटीआई कार्यकर्ता द्वारा चलाई गई गोली में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीएमएलएन के चार कार्यकर्ताओं को गोली लगी है जिनकी हालत गंभीर है।