पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद ने दिया बेतुका बयान, बिजली गुल के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Updated Mon, 11 Jan 2021 08:23 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि राजधानी दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके। बता दें कि शनिवार को रावलपिंडी, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर समेत कई अहम शहरों में बिजली गुल रही।
इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी अचानक 50-0 हो गई थी, जिसके वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया था। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब शेख रशीद ने कोई बेतुका बयान दिया हो।
वह भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां देते आए हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पाकिस्तान के नेताओं पर जानलेवा हमला करा सकती है। इसके अलावा रशीद ने कहा कि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और नरेंद्र मोदी को देश के बाहर जाकर फोन करते हैं।
कुछ समय पहले इमरान खान सरकार ने अपनी कैबिनेट में बदलाव करते हुए शेख रशीद को आंतरिक मंत्रालय सौंपा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह शेख रशीद को बेशर्म कह रहे हैं। वीडियो में इमरान यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि शेख को वो अपना चपरासी भी ना बनाएं।
Source link