स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बड़ौदा
Updated Sat, 09 Jan 2021 11:27 PM IST
दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या
– फोटो : social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी शुरू होने के ठीक एक दिन पहले बड़ौदा क्रिकेट टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या पर साथी खिलाड़ी व टीम के उप-कप्तान दीपक हुड्डा ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। इतनी ही नहीं दीपक ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम भी वापस ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ौदा टीम का वडोदरा के रिलायंस ग्राउंड में अभ्यास सत्र चल रहा था। इसी दौरान क्रुणाल और दीपक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के दौरान पांड्या ने कथित तौर पर हुड्डा को अपशब्द कहा और धमकी भी दी।
इसके बाद हुड्डा ने इसकी शिकायत बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पास दर्ज कराई। हालांकि, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि आखिर किस बात को लेकर बहस हुई और यह गाली गलौज व धमकी (हुड्डा के मुताबिक) तक क्यों पहुंची?
वहीं, हुड्डा ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है, ‘मैं बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पिछले 11 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। वर्तमान में मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है। मैं सहमा हुआ, उदास और दबाव में हूं। पिछले कुछ दिनों से टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या टीम के साथियों सामने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।’
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है।
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी शुरू होने के ठीक एक दिन पहले बड़ौदा क्रिकेट टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या पर साथी खिलाड़ी व टीम के उप-कप्तान दीपक हुड्डा ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। इतनी ही नहीं दीपक ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम भी वापस ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ौदा टीम का वडोदरा के रिलायंस ग्राउंड में अभ्यास सत्र चल रहा था। इसी दौरान क्रुणाल और दीपक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के दौरान पांड्या ने कथित तौर पर हुड्डा को अपशब्द कहा और धमकी भी दी।
इसके बाद हुड्डा ने इसकी शिकायत बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पास दर्ज कराई। हालांकि, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि आखिर किस बात को लेकर बहस हुई और यह गाली गलौज व धमकी (हुड्डा के मुताबिक) तक क्यों पहुंची?
वहीं, हुड्डा ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है, ‘मैं बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पिछले 11 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। वर्तमान में मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है। मैं सहमा हुआ, उदास और दबाव में हूं। पिछले कुछ दिनों से टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या टीम के साथियों सामने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।’
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है।
Source link Like this:
Like Loading...