पंजाब में अनोखा प्रदर्शन, ढोल की थाप पर बैंक के पूर्व एमडी के खिलाफ डाली बोलियां, सुर में लगाए नारे

संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब)
Updated Sat, 16 Jan 2021 05:00 PM IST
पठानकोट में ढोल की थाप पर प्रदर्शन करते लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
गौरतलब है कि 80 करोड़ एनपीए होने के बाद आरबीआई ने बैंक से निकासी पर पाबंदी लगा रखी है। मामले में पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता समेत 6 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज है। आरोपी फरार हैं। वहीं, हिंदू बैंक के खाताधारक 205 दिन से धरने पर डटे हैं। पहले बैंक के बाहर, फिर वाल्मीकि चौक और अब आरोपियों व डिफाल्टरों के घरों के बाहर धरने शुरू कर दिए गए हैं। शनिवार को पहला धरना सुरेश गुप्ता के घर के बाहर लगाया गया।
खाताधारकों ने चेतावनी दी कि अब खाताधारकों की संघर्ष कमेटी बैंक डिफाल्टरों के घरों के बाहर इसी प्रकार ढोल बजाकर धरना देगी। संघर्ष कमेटी अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता अब भी सामने नहीं आया है जबकि उसे पता है कि किस-किस डिफाल्टर से कैसे पैसे निकलवाने हैं। सरकार उसे पकड़ लेती है तो बैंक की 75 प्रतिशत समस्या हल हो जाएगी और सभी डिफाल्टर पैसे जमा करवा देंगे।
बाली ने कहा कि अब स्थानीय निकाय चुनाव भी नजदीक हैं तो उनकी सभी खाताधारकों से अपील है कि जिस पार्टी का उम्मीदवार उनके पैसे वापस दिलवाएगा उसे ही वोट दिया जाए।संघर्ष कमेटी मीडिया इंचार्ज वरिंदर सागर ने कहा कि बैंक की समस्या राजनीतिक बनकर रह गई है। सभी पार्टियां एक-दूसरे पर दोष लगाकर समस्या को लटका रही हैं।
कमेटी महासचिव राजेश कुमार राजू ने कहा कि अब खाताधारकों की ओर से बैंक डिफाल्टरों के घरों के बाहर इसी प्रकार बारी-बारी धरना दिया जाएगा। धरने में महिला खाताधारकों ने भी शामिल होकर पूर्व एमडी एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर रजत बाली, बीआर गर्ग, राजेश कुमार राजू, नरेश रैना, वरिंदर सागर, संजीव महाजन, दीपक ठाकुर, जगदीश लाल शर्मा, धर्मपाल पुरी उपस्थित थे।
Source link