पंजाब के 21 पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा पुलिस पदक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Mon, 25 Jan 2021 10:33 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने पुरस्कार पाने वालों को बधाई देते हुए इन अधिकारियों की सेवाओं को मान्यता देने और पूरी पंजाब पुलिस फोर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय का आभार जताया है।
पंजाब पुलिस के संगठित क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) के डीएसपी इंटेलिजेंस पंजाब बिक्रमजीत सिंह बराड़, एएसआई सुखविंदर कुमार और हेड कांस्टेबल परविंदर सिंह को बहादुरी के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। एडीजीपी (जेल) परवीन कुमार सिन्हा और आईजीपी वित्तीय जांच यूनिट अनन्या गौतम को विलक्षण सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी पुलिस कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल और चार पीपीएस अधिकारियों एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना रुपिंदर सिंह, एसपी हेडक्वार्टर एसबीएस नगर मनविंदरबीर सिंह, डीएसपी बस्सी पठाना सुखमिंदर सिंह चौहान और डीएसपी पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर अशोक कुमार समेत 16 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारी को बेमिसाल सेवा के बदले पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
बाकी अधिकारियों में इंस्पेक्टर प्रभजीत कुमार, इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह, एसआई सोमनाथ, एसआई निर्मल सिंह, एसआई अवतार सिंह, एसआई सुखजीत सिंह, एएसआई जसपाल सिंह, एएसआई परमिंदर कुमार, एएसआई दलजीत सिंह, एएसआई शिंदर पाल और एएसआई अनिल कुमार शामिल हैं।