पंजाब : अंतरराष्ट्रीय सरहद पर घुसपैठ का प्रयास, बीएसएफ की फायरिंग में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 15 Jan 2021 09:57 AM IST
इंडो पाक बॉर्डर
– फोटो : फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पंजाब में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की गई। पहले से सजग सीमा सुरक्षा बल ने जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार शाम अजनाला की कोट रजादा सीमा पर लगी बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों की तरफ से चेतावनी दी गई। खतरे को देखते हुए जवानों ने रात करीब साढ़े आठ बजे फायरिंग की, जिसमें पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।
Troops of Border Security Force (BSF) detected suspicious movement of a Pakistani intruder near the international border in Gurdaspur, Punjab yesterday. Sensing the imminent threat, BSF troops fired & shot dead the intruder: BSF
— ANI (@ANI) January 15, 2021
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शुक्रवार की रात पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया काबू किया था। वह भारत की सीमा में लगभग 90 मीटर भीतर आ चुका था। फिरोजपुर के गुरुहरसहाए से सटी सरहद पर बनी बीएसएफ की बीओपी शम्सके के नजदीक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किया गया। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक मंजूर अहमद (50) पुत्र बाली अहमद निवासी गांव बोपर वाला, जिला लाहौर पाकिस्तान ने बीओपी शम्सके के नजदीक बार्डर पिलर नंबर-219/10 की तरफ से भारतीय सीमा में घुसा था।
मंजूर जीरो लाइन से लगभग 90 मीटर अंदर भारतीय सीमा में घुस चुका था। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ करते देख उसे रुकने की चेतावनी दी। बीएसएफ जवानों ने उसे काबू कर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश किया। बीएसएफ व खुफिया एजेंसी के अधिकारी मंजूर से गहन पूछताछ करने में लगे हैं।