Breaking News
पंचायत चुनाव में युवाओं ने किया कमाल, 22 साल की अवंतिका-जागृति बनीं प्रधान, 21 वर्षीय आशीष उपप्रधान

अमर उजाला नेटवर्क, भरवाईं (ऊना)/रोहडू/चंबा/बिलासपुर, Updated Mon, 18 Jan 2021 08:02 PM IST
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए प्रथम चरण में हुए नतीजे घोषित हो चुके हैं। हालांकि, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे। पंचायत चुनावों के अभी तक के नतीजों के आधार पर जनता युवाओं पर भरोसा जता रही है। प्रदेश में सबसे कम उम्र के कई युवाओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है। इसका ताजा उदाहरण ऊना जिले के डूहल भटवालां के धलवाड़ी गांव के युवा आशीष शर्मा का है। आशीष 21 वर्ष की उम्र में उपप्रधान बने हैं।
Source link