नवलनी को ससम्मान रिहा करे रूस: यूरोपीय संघ

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नवलनी को अगस्त में ‘नर्व एजेंट’ (जहर) दिया गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे और उनका जर्मनी में उपचार हुआ था। वह करीब पांच महीने बाद जब रविवार शाम को बर्लिन से मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे लौटे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया।
नवलनी ने उन्हें जहर देने की घटना के लिए क्रेेमलिन (रूस के राष्ट्रपति का कार्यालय) को जिम्मेदार ठहराया था। यूरोपीय संघ (ईयू) के ऑनलाइन हुए सम्मेलन के मेजबान चार्ल्स माइकल ने कहा, नेताओं को यह उम्मीद है कि नवलनी की जान लेने की जो कोशिश हुई है उस बारे में रूस तुरंत एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करेगा।
उन्होंने जोर दिया कि मास्को रासायनिक हथियारों की रोकथाम संबंधी संगठन के साथ पूरा सहयोग भी करे ताकि नवलनी के साथ घटी घटना के बारे में निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की जा सके। नवलनी को हिरासत में लेने के खिलाफ पूर्व नियोजित प्रदर्शनों से पहले पुलिस ने बृहस्पतिवार को उनके दो शीर्ष सहयोगियों को हिरासत में ले लिया।