Uttar Pradesh
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय जा रहे 150 किसान गिरफ्तार, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी, Updated Sun, 24 Jan 2021 07:54 PM IST
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में रविवार की दोपहर वाराणसी के गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय जा रहे किसानों को पुलिस ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप रोक दिया। पुलिस का कहना था कि सिर्फ पांच किसानों को जाने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं किसान अड़े थे कि वह जुलूस की शक्ल में ही संसदीय कार्यालय तक जाएंगे। घंटों हुज्जत के बाद भी बात नहीं बनी तो 150 किसानों को गिरफ्तार कर तीन बसों में पुलिस लाइन भेजा गया। इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक लंका से भगवानपुर होते हुए डाफी मार्ग और सामने घाट मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।