प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में नव वर्ष-2021 में विकास की गंगा बहेगी। नए साल में शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने के साथ ही सड़क, फ्लाईओवर एवं पुल के रूप में बेहतर बुनियादी सुविधाओं की सौगात मिलेगी। 6049.27 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे होेंगे। इनमें पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सुरक्षा, नगरीय सुविधा, ग्रामीण व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा। सारे कार्य जनवरी से दिसंबर के बीच पूरे होंगे। इस दौरान विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की प्रतिमाह रिपोर्ट जिला प्रशासन के जरिए पीएमओ को भेजी जाएगी।
एनएचएआई 3814.14 करोड़ से बनेंगी 5 सड़कें
एनएचएआई की 3814.14 करोड़ की लागत से पांच सड़कें बनेंगी।इनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण, रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1, रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 का निर्माण होगा। इनमें से एनएच-56 सुल्तानपुर- वाराणसी सेक्शन जून, 2021 तक, एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन मार्च, 2021 तक, एनएच.-29 वाराणसी गाजीपुर सेक्शन मार्च 2021 तक पूरा कराया जाएगा।
सेतु निगम 338.03 करोड़ से बनाएगा 8 पुल, फ्लाईओवर
सेतु निगम की ओर से आठ पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिनकी लागत 338.03 करोड़ है। इनमें शिवपुर-फुलवरिया- लहरतारा मार्ग पर प्रस्तावित कॉसिंग (सम्पार) संख्या चार पर निर्माणाधीन चार लेन फ्लाईओवर 54.37 करोड़ से दिसंबर तक पूरा कराया जाएगा। कॉसिंग संख्या 5सी पर निर्माणाधीन चार लेन फ्लाईओवर के निर्माण 52.61 करोड़ से दिसंबर तक पूरा कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त शिवपुर-फुलवरिया मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु 34.65 करोड़ से मार्च 2021 तक पूरा होगा। कोनियां घाट वरुणा पर सेतु 26.21 करोड़ से मार्च, कॉसिंग संख्या-20 स्पेशल सारनाथ 3 लेन फ्लाईओवर 50.17 करोड़ से फरवरी तक पूरा किया जाना है।
कॉसिंग संख्या 21ए/2टी बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर 4 लेन फ्लाईओवर की निर्माण 38.10 करोड़ से जून तक पूरा होगा। बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरुणा पर 2 लेन पुल का निर्माण 19.13 करोड़ से जून तक पूरा होगा।
पीडब्ल्यूडी 295.48 करोड़ से चार सड़कों का करेगा कायाकल्प पीडब्ल्यूडी की ओर से शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया 4 लेन रोड का निर्माण 166.14 करोड़ से दिसंबर तक प्रस्तावित है। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चितईपुर-जंसा-कपिलधारा तक 97.03 करोड़ तथा अमरा चौराहा से भिखारीपुर तिराहे तक 4.50 किमी मार्ग के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य 29.87 करोड़ से मार्च तक पूरा कराया जाएगा। झोम की मड़ई से नरायनपुर मार्ग लागत 2.44 करोड़ पीएमजीएसवाई से निर्माणाधीन है, जो फरवरी तक पूरा होगा।
18.95 करोड़ से नौ कुंडों को सुंदर बनाएगा वीडीए
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 9 कुण्डों के सुंदरीकरण एवं संरक्षण कार्य 18.95 करोड़ को अप्रैल 2021 तक पूरा कराया जाएगा। इनमें (कांहा, दुधिया, लक्ष्मी, पहड़िया, पंचकोशी, बखरियां, रीवां, कबीर प्राकट्य स्थल तथा सोना तालाब) शामिल हैं।
2021 में पूरे होने वाले विकास कार्य, 1582.67 करोड़ रुपये की लागत, कार्य पूरी होने की समयसीमा
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण कार्य अगस्त तक 345.27
- 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भदरासी कार्य फरवरी तक 6.41
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सारनाथ का निर्माण कार्य अक्टूबर तक – 6.81
- 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय, पांडेयपुर अनावासीय भवन का निर्माण कार्य जनवरी तक 21.88
- केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा जापान के सहयोग से कनवेन्शन सेंटर (रूद्राक्ष) मार्च तक 186
- दोपहिया बहुमंजिला पार्किंग गोदौलिया मार्च 2021 तक होगा पूरा – 19.55
- अन्तर्विश्वविद्यालयीय शिक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र बीएचयू का निर्माण कार्य सितंबर 2021 में होगा पूरा – 107
- 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट बीएचयू कार्य जून तक – 60.63 ़
- 160 आवासीय फ्लैट जोधपुर कालोनी, बीएचयू कार्य अगस्त तक 121.26
- मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, बीएचयू में डाक्टर हास्टल, नर्स हास्टल तथा धर्मशाला निर्माण जून तक – 130
- डबल सीटेड 200 कक्ष बालिका हास्टल बीएचयू का काम जुलाई 2021 तक – 28.78
- अन्य महत्वपूर्ण भवन निर्माण कार्यों में व्यवसायिक शिक्षा हेतु आईटीआई भवनों का निर्माण कार्य मार्च तक – 2.75
- जिला न्यायालय में 16 कक्षीय न्यायालय भवन (जीक़ा निर्माण कार्य जनवरी तक – 39.74
- विद्युत संचालित बसों के लिए चार्जिग स्टेशन जून तक – 21.63
- सर्किट हाउस कैम्पस में अंडरग्राउण्ड पार्किंग का निर्माण कार्य अप्रैल तक – 19.16
- सिंधौरा पुलिस स्टेशन में आवासीय भवन का निर्माण कार्य नवंबर तक – 5.23
- पर्यटन विकास हेतु अस्सी घाट से राजघाट तक क्रूज बोट संचालन वोट संचालन का कार्य जनवरी तक – 10.71
- प्रसाद योजना फेज-2 अन्तर्गत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास कार्य जनवरी – 10.77
- रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य जनवरी तक – 8
- शाही नाला का ट्रेंचलेस विधि से पुनरूद्धार कार्य को जुलाई तक – 84.58
- 50 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रमना मार्च तक – 161.31
- 10 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रामनगर निर्माण कार्य मार्च तक 72.91
- भेलूपुर में 2 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य सितंबर तक – 17.24
- 132/33 के.वी. अलईपुर जीआईएस सिस्टम सब स्टेशन निर्माण कार्य दिसम्बर तक – 56.05
- 33/11 के.वी. नगवां जीआईएस सब स्टेशन जून तक – 22
- बाबतपुर हवाई अड्डे पर नया एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लाक का निर्माण कार्य मार्च तक – 17
- – उपरोक्त आंकड़े करोड़ रुपये में
काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में नव वर्ष-2021 में विकास की गंगा बहेगी। नए साल में शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने के साथ ही सड़क, फ्लाईओवर एवं पुल के रूप में बेहतर बुनियादी सुविधाओं की सौगात मिलेगी। 6049.27 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे होेंगे। इनमें पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सुरक्षा, नगरीय सुविधा, ग्रामीण व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा। सारे कार्य जनवरी से दिसंबर के बीच पूरे होंगे। इस दौरान विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की प्रतिमाह रिपोर्ट जिला प्रशासन के जरिए पीएमओ को भेजी जाएगी।
एनएचएआई 3814.14 करोड़ से बनेंगी 5 सड़कें
एनएचएआई की 3814.14 करोड़ की लागत से पांच सड़कें बनेंगी।इनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण, रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1, रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 का निर्माण होगा। इनमें से एनएच-56 सुल्तानपुर- वाराणसी सेक्शन जून, 2021 तक, एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन मार्च, 2021 तक, एनएच.-29 वाराणसी गाजीपुर सेक्शन मार्च 2021 तक पूरा कराया जाएगा।
सेतु निगम 338.03 करोड़ से बनाएगा 8 पुल, फ्लाईओवर
सेतु निगम की ओर से आठ पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिनकी लागत 338.03 करोड़ है। इनमें शिवपुर-फुलवरिया- लहरतारा मार्ग पर प्रस्तावित कॉसिंग (सम्पार) संख्या चार पर निर्माणाधीन चार लेन फ्लाईओवर 54.37 करोड़ से दिसंबर तक पूरा कराया जाएगा। कॉसिंग संख्या 5सी पर निर्माणाधीन चार लेन फ्लाईओवर के निर्माण 52.61 करोड़ से दिसंबर तक पूरा कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त शिवपुर-फुलवरिया मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु 34.65 करोड़ से मार्च 2021 तक पूरा होगा। कोनियां घाट वरुणा पर सेतु 26.21 करोड़ से मार्च, कॉसिंग संख्या-20 स्पेशल सारनाथ 3 लेन फ्लाईओवर 50.17 करोड़ से फरवरी तक पूरा किया जाना है।
कॉसिंग संख्या 21ए/2टी बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर 4 लेन फ्लाईओवर की निर्माण 38.10 करोड़ से जून तक पूरा होगा। बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरुणा पर 2 लेन पुल का निर्माण 19.13 करोड़ से जून तक पूरा होगा।
पीडब्ल्यूडी 295.48 करोड़ से चार सड़कों का करेगा कायाकल्प पीडब्ल्यूडी की ओर से शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया 4 लेन रोड का निर्माण 166.14 करोड़ से दिसंबर तक प्रस्तावित है। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चितईपुर-जंसा-कपिलधारा तक 97.03 करोड़ तथा अमरा चौराहा से भिखारीपुर तिराहे तक 4.50 किमी मार्ग के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य 29.87 करोड़ से मार्च तक पूरा कराया जाएगा। झोम की मड़ई से नरायनपुर मार्ग लागत 2.44 करोड़ पीएमजीएसवाई से निर्माणाधीन है, जो फरवरी तक पूरा होगा।
18.95 करोड़ से नौ कुंडों को सुंदर बनाएगा वीडीए
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 9 कुण्डों के सुंदरीकरण एवं संरक्षण कार्य 18.95 करोड़ को अप्रैल 2021 तक पूरा कराया जाएगा। इनमें (कांहा, दुधिया, लक्ष्मी, पहड़िया, पंचकोशी, बखरियां, रीवां, कबीर प्राकट्य स्थल तथा सोना तालाब) शामिल हैं।
2021 में पूरे होने वाले विकास कार्य, 1582.67 करोड़ रुपये की लागत, कार्य पूरी होने की समयसीमा
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण कार्य अगस्त तक 345.27
- 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भदरासी कार्य फरवरी तक 6.41
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सारनाथ का निर्माण कार्य अक्टूबर तक – 6.81
- 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय, पांडेयपुर अनावासीय भवन का निर्माण कार्य जनवरी तक 21.88
- केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा जापान के सहयोग से कनवेन्शन सेंटर (रूद्राक्ष) मार्च तक 186
- दोपहिया बहुमंजिला पार्किंग गोदौलिया मार्च 2021 तक होगा पूरा – 19.55
- अन्तर्विश्वविद्यालयीय शिक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र बीएचयू का निर्माण कार्य सितंबर 2021 में होगा पूरा – 107
- 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट बीएचयू कार्य जून तक – 60.63 ़
- 160 आवासीय फ्लैट जोधपुर कालोनी, बीएचयू कार्य अगस्त तक 121.26
- मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, बीएचयू में डाक्टर हास्टल, नर्स हास्टल तथा धर्मशाला निर्माण जून तक – 130
- डबल सीटेड 200 कक्ष बालिका हास्टल बीएचयू का काम जुलाई 2021 तक – 28.78
- अन्य महत्वपूर्ण भवन निर्माण कार्यों में व्यवसायिक शिक्षा हेतु आईटीआई भवनों का निर्माण कार्य मार्च तक – 2.75
- जिला न्यायालय में 16 कक्षीय न्यायालय भवन (जीक़ा निर्माण कार्य जनवरी तक – 39.74
- विद्युत संचालित बसों के लिए चार्जिग स्टेशन जून तक – 21.63
- सर्किट हाउस कैम्पस में अंडरग्राउण्ड पार्किंग का निर्माण कार्य अप्रैल तक – 19.16
- सिंधौरा पुलिस स्टेशन में आवासीय भवन का निर्माण कार्य नवंबर तक – 5.23
- पर्यटन विकास हेतु अस्सी घाट से राजघाट तक क्रूज बोट संचालन वोट संचालन का कार्य जनवरी तक – 10.71
- प्रसाद योजना फेज-2 अन्तर्गत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास कार्य जनवरी – 10.77
- रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य जनवरी तक – 8
- शाही नाला का ट्रेंचलेस विधि से पुनरूद्धार कार्य को जुलाई तक – 84.58
- 50 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रमना मार्च तक – 161.31
- 10 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रामनगर निर्माण कार्य मार्च तक 72.91
- भेलूपुर में 2 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य सितंबर तक – 17.24
- 132/33 के.वी. अलईपुर जीआईएस सिस्टम सब स्टेशन निर्माण कार्य दिसम्बर तक – 56.05
- 33/11 के.वी. नगवां जीआईएस सब स्टेशन जून तक – 22
- बाबतपुर हवाई अड्डे पर नया एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लाक का निर्माण कार्य मार्च तक – 17
- – उपरोक्त आंकड़े करोड़ रुपये में
Source link Like this:
Like Loading...