धन की बात: विशेषज्ञ बताएंगे बाजार से पैसा बनाने का सही तरीका

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 20 Jan 2021 11:48 AM IST
अमर उजाला धन की बात वेबिनार
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
23 जनवरी को शाम पांच बजे से हो रहे इस वेबिनार में बाजार के जानकार निवेश और ट्रेडिंग से जुड़े विशेषज्ञ आपके सवालों के जवाब भी देंगे। आम निवेशकों को जागरूक करने वाले इस वेबिनार में आप निशुल्क भाग ले सकते हैं। इसके लिए मिस्ड कॉल और क्यूआर कोड स्कैन कर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
अमित जायसवाल
वेबिनार में बजाज-आलियांज लाइफ के प्रोप्राइटरी सेल्स के प्रमुख अमित जायसवाल आपको पैसा बनाने के नए और उचित तरीकों से अवगत कराएंगे। बिजनेस डेवलपमेंट और पीएंडएल मनेजमेंट में 19 साल का अनुभर रखने वाले अमित जायसवाल ने पीएनबी मेटलाइफ और आईसीआईसीआई जैसी कंपनियों के साथ बीमा सेक्टर में काम किया है।
वरुण मल्होत्रा
आपके पैसे पर सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के सरल फार्मूले बताने के लिए वेबिनार में मौजूद रहेंगे एज इंस्टीट्यूट फॉर फाइनेंशियल स्टडीज के फाउंडर सीईओ और निदेशक वरुण मल्होत्रा। अमेरिका के सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी और आईआईएम-अहमदाबाद से फाइनेंस में एमबीए करने वाले वरुण सीएफए के तीनों लेवल और सीएमटी कर चुके हैं। उनका दृढ़ विश्वास है कि अगर स्टॉक मार्केट का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो इससे बहुत धन कमाया जा सकता है।
रेशमा बंदा
वेबिनार में निवेशकों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब सरल तरीके से समझाएंगी बजाज आलियांज की हेड इक्विटी और वाइस प्रेसिडेंट-इन्वेस्टमेंट रेशमा बंदा। इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में जाना पहचाना नाम हैं रेशमा। उनके अनुभव का लाभ वेबिनार में भाग लेने वाले निवेशकों और लोगों को मिलेगा।
भाग लेने के लिए ऐसे कराएं निशुल्क रजिस्ट्रेशन:
- https://auevents.in/DKB लिंक पर जाएं।
- 01204418628 पर मिस्ड कॉल दें।
- QR कोड को स्कैन करें।



