दिशा रवि के समर्थन में उतरीं ग्रेटा, कहा- मानवाधिकारों का हिस्सा हैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बता दें कि कुछ दिन पहले ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने एक टूलकिट संलग्न की थी, जिसमें किसान आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की बात कही गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था और बंगलूरू की जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया था। दिशा पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए टूलकिट कई बार संपादित की और फिर ग्रेटा थनबर्ग को भेजी।
Freedom of speech and the right to peaceful protest and assembly are non-negotiable human rights. These must be a fundamental part of any democracy. #StandWithDishaRavi https://t.co/fhM4Cf1jf1
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 19, 2021
ग्रेटा ने यह ट्वीट फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया संगठन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया। इसमें लिखा था, फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया जलवायु न्याय के लिए वैश्विक आंदोलन का एक हिस्सा है। हम छात्रों का एक समूह हैं जो उम्मीद की एक किरण के साथ ऐसा भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो रहने योग्य हो। एक ट्वीट में लिखा है, ‘दिशा इस आंदोलन का अभिन्न अंग हैं। वह न केवल भारत में पर्यावरण संबंधी मुद्दे उठाती रही हैं बल्कि सबसे प्रभावित लोगों के लिए आवाज उठाती रही हैं।’
Disha has been an integral part of this movement. Not only has she been voicing out environment concerns in India but strived for the equality and representation of the country’s most affected and marginalized groups in the global climate movement’s narrative.
— Fridays For Future India (@FFFIndia) February 19, 2021
संगठन ने लिखा, दिशा हम सबमें सबसे बेहतर लोगों में से एक हैं। उनके काम ने अगर हमें कोई बात सिखाई है तो वह यह है कि शांति से अपनी आवाज उठाएं और लोगों का सम्मान करते हुए सबके लिए न्याय सुनिश्चित करें। हम हमेशा किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ रहे हैं। हम जलवायु न्याय के मुद्दों पर काम जारी रखेंगे। भारत में बच्चे दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित वायु में सांस ले रहे हैं, कीटनाशकों से भरा खाना खा रहे हैं और उन्हें जल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है।
बता दें कि टूलकिट मामले में आरोपी बनाई गईं दिशा रवि की शुक्रवार को पुलिस रिमांड खत्म हो गई जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दिशा को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दिशा ने आज जमानत याचिका भी दायर की थी जिसकी सुनवाई कल यानी शनिवार को होगी। पुलिस ने दिशा की याचिका खारिज करने के साथ उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की। अदालत ने दिशा की जमानत पर सुनवाई कल के लिए टाल दी है।