दिल्ली में फीका रहेगा नए साल का जश्न, 31 दिसंबर और एक जनवरी को रहेगा नाइट कर्फ्यू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 31 Dec 2020 08:49 AM IST
दिल्ली में नए साल का जश्न रहेगा फीका (फाइल फोटो)
– फोटो : Istock
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के अनुसार, ‘सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। नए साल का कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा। 31 दिसंबर को रात के 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी को रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी सभा को अनुमति नहीं है।’
Delhi Disaster Management Authority imposes night curfew in Delhi; Not more than five persons to assemble at public place, no new year celebration events, no gatherings at public places permitted from 11pm of 31st Dec to 6am of 1st Jan and 11pm of 1 Jan to 6am of 2nd Jan pic.twitter.com/EstAg05Wpx
— ANI (@ANI) December 31, 2020
दिल्ली सरकार ने बुधवार को 25 नवंबर और 24 दिसंबर के बीच ब्रिटेन की यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों के लिए चार निजी अस्पतालों में आइसोलेशन की सुविधा स्थापित करने का आदेश दिया। ऐसा कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मद्देनजर किया गया है। बुधवार तक देश में ब्रिटेन वैरिएंट जीनोम से 20 व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे।
यह भी पढ़ें- नए कोरोना का खौफ: सात जनवरी 2021 तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को नए साल के जश्न पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है क्योंकि इससे संभावित कोविड-19 सुपर-स्प्रेडर की घटनाएं सामने आ सकती हैं। इसके अलावा सर्दियों के मौसम के दौरान एहतियाती उपाय के रूप में भीड़ को कम करने के लिए भी कहा गया है।
कनॉट प्लेस में आज रात 8 बजे के बाद एंट्री बंद, पास दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश
31 दिसंबर यानि आज रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी पास दिखाने पर ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न को देखते हुए पूरी दिल्ली में ट्रैफिक के सुचारू संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।