दिल्ली-एनसीआर में चौथे दिन भी बारिश जारी, दिल्ली-हरियाणा में पड़े ओले, बढ़ी ठंड

दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई और ओले पड़े
– फोटो : पीटीआई/एएनआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिल्ली-एनसीआर में रविवार से रुक-रुककर हो रही बारिश आज चौथे दिन भी जारी है। यही नहीं आज दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में ओले भी पड़े जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ओले किसानों की फसल के लिए ठीक नहीं होते हैं, इससे फसलों को नुकसान पहुंचता है।
आज सुबह से ऐसी बारिश हो रही है कि दिल्ली के कई इलाकों में काले बादल छाने से रात जैसा अंधेरा हो गया।
#WATCH Parts of #Delhi witnesses spells of rain and hailstorm; visuals from south Delhi pic.twitter.com/MFdUjBXlOs
— ANI (@ANI) January 6, 2021
आज शाम तक बारिश से मिल सकती है राहत
स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है। इस वजह से अब दिल्ली को ठंड की ठिठुरन के बीच बारिश से राहत मिल सकती है। गुरुवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना है।
हालांकि, इसका असर दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा जिससे बारिश होने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जनवरी तक दिल्ली वासियों को अधिक सर्दी से राहत मिलेगी। इसके बाद न्यूनतम तापमान में कमी आना शुरू होगी जिससे जनवरी की सर्दी का एहसास होगा।