दिल्ली आईटीओ पर हादसा: पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव भेजा गांव, आज होगा अंतिम संस्कार

अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Updated Wed, 27 Jan 2021 12:42 PM IST
रामपुर में शव पहुंचने के बाद कार्रवाई करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की दिल्ली के आईटीओ पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान रामपुर के युवा किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। युवा किसान का शव रामपुर पहुंचा। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके गांव भेजा गया। आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें कि रामपुर के बिलासपुर कोतवाली इलाके के डिबडिबा गांव निवासी 25 वर्षीय नवरीत सिंह उर्फ नेवी की दिल्ली में आईटीओ पर ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी। उसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। वह ऑस्ट्रेलिया में रहता था। कुछ समय पहले वह अपने गांव आया था।
पत्नी वहीं रहती है। किसान आदोलन में शुरू से ही अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। 23 जनवरी को फिर अपने साथियों के साथ दिल्ली कूच किया। परिवार में मिले मृतक के चाचा ने बताया उन्हें दोपहर में सूचना मिली थी। जिससे हड़कंप मच गया।
युवा किसान का शव मंगलवार को आधी रात के बाद रामपुर लाया गया। रात में ही कड़ी सुरक्षा के बीच शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव भेज दिया गया। बुधवार को दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। डिबडिबा गांव में यूपी-उत्तराखंड के किसान नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं।