अब आम होने वाले हैं ऐसे दृश्य…
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मौसम में लगातार बदलाव जारी है। अब धीरे-धीरे गर्मी का एहसास बढ़ रहा है और सर्दी विदाई ले रही है। रविवार का दिन भी खुशनुमा रहा और लोगों ने पर्यटन स्थलों का रुख कर मौसम का आनंद लिया। सोमवार से सूर्यदेव तेवर कड़े करने जा रहे हैं। इससे दोपहर में तपिश तेज होने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी।
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 10.1 व अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 29.3 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दर्ज किया गया।
पिछले कई घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 व न्यूनतम 53 फीसदी दर्ज किया गया। इस वजह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुबह के समय कोहरे की चादर देखने को मिली। गत दिनों से हवा में नमी का अधिकतम स्तर होने की वजह से कोहरा का स्तर घने से लेकर मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को भी कोहरा का स्तर मध्यम श्रेणी में बना रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर बना हुआ है। हालांकि, इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को नहीं मिलेगा। मैदानी इलाकों में हवा की दिशा पूर्वी होने की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज होगी। गौरतलब है कि इस बार गर्मी फरवरी की शुरुआत से ही हावी रही है। यही वजह रही कि शुरुआती दिनों में ही गर्मी ने करीब एक दशक तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
हवा खराब श्रेणी में, आज और बिगड़ने की आशंका
पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर में पहुंच गई है। वहीं, ग्रेटर नोएडा की हवा 300 के आंकड़े तक पहुंच गई है। सोमवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को एक्यूआई 296 दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले यह 250 रहा था। वहीं, ग्रेटर नोएडा सबसे अधिक एक्यूआई 300 के साथ सबसे प्रदूषित रहा। सफर के अनुसार, वेंटिलेशन इंडेक्स की विपरित स्थिति होने व हवा की गति शांत होने की वजह से वायु गुणवत्ता पर इसका असर देखने को मिल रहा है। आगामी 22 फरवरी तक यही स्थिति रहनी वाली है।
पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 117 व पीएम 2.5 का स्तर 58 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर सुरक्षित श्रेणी में दर्ज किया गया है।
मौसम में लगातार बदलाव जारी है। अब धीरे-धीरे गर्मी का एहसास बढ़ रहा है और सर्दी विदाई ले रही है। रविवार का दिन भी खुशनुमा रहा और लोगों ने पर्यटन स्थलों का रुख कर मौसम का आनंद लिया। सोमवार से सूर्यदेव तेवर कड़े करने जा रहे हैं। इससे दोपहर में तपिश तेज होने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी।
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 10.1 व अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 29.3 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दर्ज किया गया।
पिछले कई घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 व न्यूनतम 53 फीसदी दर्ज किया गया। इस वजह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुबह के समय कोहरे की चादर देखने को मिली। गत दिनों से हवा में नमी का अधिकतम स्तर होने की वजह से कोहरा का स्तर घने से लेकर मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को भी कोहरा का स्तर मध्यम श्रेणी में बना रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर बना हुआ है। हालांकि, इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को नहीं मिलेगा। मैदानी इलाकों में हवा की दिशा पूर्वी होने की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज होगी। गौरतलब है कि इस बार गर्मी फरवरी की शुरुआत से ही हावी रही है। यही वजह रही कि शुरुआती दिनों में ही गर्मी ने करीब एक दशक तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
हवा खराब श्रेणी में, आज और बिगड़ने की आशंका
पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर में पहुंच गई है। वहीं, ग्रेटर नोएडा की हवा 300 के आंकड़े तक पहुंच गई है। सोमवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को एक्यूआई 296 दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले यह 250 रहा था। वहीं, ग्रेटर नोएडा सबसे अधिक एक्यूआई 300 के साथ सबसे प्रदूषित रहा। सफर के अनुसार, वेंटिलेशन इंडेक्स की विपरित स्थिति होने व हवा की गति शांत होने की वजह से वायु गुणवत्ता पर इसका असर देखने को मिल रहा है। आगामी 22 फरवरी तक यही स्थिति रहनी वाली है।
पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 117 व पीएम 2.5 का स्तर 58 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर सुरक्षित श्रेणी में दर्ज किया गया है।
Source link
Like this:
Like Loading...