दिल्लीः उत्तरी निगम के हिंदूराव और कस्तूरबा अस्पताल में वैक्सीन का ड्राई रन हुआ शुरू

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Wed, 06 Jan 2021 12:41 PM IST
हिंदूराव अस्पताल में चल रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
– फोटो : एएनआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दरअसल, जिला प्रशासन के मध्य जोन द्वारा बुधवार को 60 से भी अधिक केंद्रों पर ड्राई रन किया जाना है। इसके तहत उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दो अस्पतालों को भी चिन्हित किया गया है। उत्तरी निगम के महापौर जयप्रकाश ने कहा कि निगम के अस्पताल कोरोना वैक्सीन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में लोगों को वैक्सीन लगाने के ठीक वैसे ही प्रक्रिया अपनाई जा रही है जो प्रक्रिया असली वैक्सीनेशन के लिए तय की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हिंदूराव अस्पताल को कोविड अस्पताल में घोषित किया गया था। हालांकि, बाद में मरीजों की कम संख्या को देखते हुए अस्पताल में सामान्य सेवाओं को बहाल कर दिया था।
दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाया गया।
कस्तूरबा अस्पताल की मेडिकल अधीक्षक डॉ. सक्सेना ने बताया, “कोविड के खिलाफ जो वैक्सीन आएगी, जिसे हमें लगाना है उसके लिए हमने ये ड्राई रन किया है। कस्तूरबा अस्पताल में आज हमने 25 लोगों पर ड्राई रन किया।” pic.twitter.com/ertOazyOEY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021