दिलीप घोष समेत बंगाल भाजपा के कई नेता कल आएंगे दिल्ली, केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मुलाकात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Updated Thu, 14 Jan 2021 10:14 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। यह चुनाव छह चरणों में हो सकते हैं। परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में चुनाव परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। चुनाव के लिए फरवरी माह में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
वहीं इस बीच भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास 41 विधायकों की सूची है। वे भाजपा में आना चाहते हैं। मैं उन्हें भापजा में शामिल करूं तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी। हम देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं।
उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की अवधारणा को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केन्द्र ने जिस तरह संसद में चर्चा किए बिना जल्दबाजी में कृषि कानूनों को पारित किया, वह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी और जन विरोधी है।
सांसद ने कहा कि किसानों को अब बड़े कॉरपोरेट्स को कम्पनियों द्वारा बताए गए मूल्यों पर अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि, फसल खराब होने की स्थिति में, ये कम्पनियां किसानों से उपज खरीदने के लिए बाध्य नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पश्चिम बंगाल सरकार ने हमेशा किसानों का साथ दिया है और उन्हें ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून पूरी तरह असंवैधानिक हैं और दिखाते हैं कि केंद्र की जिम्मेदारी ‘कॉरपोरेट्स’ की तरफ है, देश की जनता के प्रति नहीं।
सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। यह चुनाव छह चरणों में हो सकते हैं। परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में चुनाव परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। चुनाव के लिए फरवरी माह में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
वहीं इस बीच भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास 41 विधायकों की सूची है। वे भाजपा में आना चाहते हैं। मैं उन्हें भापजा में शामिल करूं तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी। हम देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं।
Source link