थक चुके हैं नीतीश कुमार, बस कुर्सी से चिपके रहने की है लालसा: तेजस्वी यादव

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
तेजस्वी ने ट्वीट किया, नीतीश जी पूरी तरह थक हार चुके हैं, शिथिल पड़ चुके हैं। कार्यक्षमता, इच्छाशक्ति ही नहीं संवेदनशीलता भी खत्म हो चुकी है। कुछ खत्म नहीं हुई है तो वह है बस उनकी कुर्सी से चिपके रहने की लालसा। यह जीवन भर उनके साथ रहेगा। चाहे पूरा सूबा ही उनकी सत्तालोलुपता की भेंट क्यों ना चढ़ जाए।
नीतीश जी पूर्णत: थक हार चुके है,शिथिल पड़ चुके है। कार्यक्षमता, इच्छाशक्ति ही नहीं संवेदनशीलता भी खत्म हो चुकी है। कुछ खत्म नहीं नहीं हुई है तो वह है बस उनकी- कुर्सी से चिपके रहने की लालसा! यह जीवनपर्यंत उनके साथ रहेगा।चाहे पूरा सूबा ही उनकी सत्तालोलुपता की भेंट क्यों ना चढ़ जाए। pic.twitter.com/2f14e6aiko
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 14, 2021
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपके डोनाल्ड ट्रंप तो हट गए हैं। लेकिन आप चिंता मत करिए। अपनी नाकारा पुलिस को बोलिए हमसे संपर्क कर लें। हम लालटेन लेकर जनता संग जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने की पुरजोर कोशिश करेंगे। फिलहाल इंडिगो मैनेजर की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।