कोरोना वायरस वैक्सीन
– फोटो : Pixabay
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना वायरस के टीके के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। टीके की कोई डोज छूटे नहीं, इसके लिए तकनीकी निगरानी की व्यवस्था की गई है। व्यक्ति के नाम के सामने पोर्टल पर दिया गया काला बटन डोज लगने के साथ ही पीला हो जाएगा। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह जानकारी दी।
सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि पोर्टल पर टीका लगने वाले व्यक्ति के नाम के आगे दो काले बटन होंगे। इसमें टीका लगाते ही डेटा फीडिंग करने वाला कर्मचारी एक बटन पर क्लिक कर देगा।
आगरा: कोरोना वायरस की एक डोज में लगेगी .5 एमएल वैक्सीन
इससे बटन का रंग पीला पड़ जाएगा, इसका मतलब होगा कि इस व्यक्ति को एक डोज लग गई है। इसका मैसेज व्यक्ति के पंजीकृत नंबर पर पहुंच जाएगा। जिसमें दूसरी डोज की तिथि, समय और बूथ की जानकारी होगी। दूसरी डोज लगने के बाद दूसरी बटन पर भी कर्मचारी क्लिक कर देगा। इससे उसके पूर्ण टीकाकरण का रिकॉर्ड रहेगा। इससे किसी का टीकाकरण छूटेगा नहीं।
तीन चरणों में होगी मॉनीटरिंग
सीएमओ ने बताया कि 67 बूथों पर पहले से ही प्रिंटेड और मुहर लगी सूची कर्मचारियों के पास होगी। पंजीकृत व्यक्ति का बूथ पर आने पर उसके नाम को सूची से मिलान होगा, फिर पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन कराया जाएगा। दुरुस्त होने पर ही व्यक्ति को टीकाकरण कक्ष में भेजा जाएगा। यहां टीका लगाते ही पोर्टल पर फीडिंग होगी और तीसरे कक्ष में उसे 30 मिनट तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।
संक्रमित होने पर ठीक होने के बाद लगेगी वैक्सीन
टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि पहले चरण में अब 18,901 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी। यदि इनमें से कोई संक्रमित हो गया है तो उसे ठीक होने के बाद टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन पंजीकृत सभी स्टाफ को लगेगी। इसके लिए तीन दिन तय किए हैं, छूटे हुए लोगों के लिए अतिरिक्त दिन भी निश्चित किया है। पहली डोज के बाद दूसरी डोज 26वें दिन लगेगी।
सार
- 18901 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन
- 469 कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए बनी टीमों में लगाया
- 100 लोगों को अधिकतम एक बूथ पर लगेगी वैक्सीन
- 67 बूथ बनाए गए हैं शहर-देहात में टीकाकरण के लिए
विस्तार
कोरोना वायरस के टीके के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। टीके की कोई डोज छूटे नहीं, इसके लिए तकनीकी निगरानी की व्यवस्था की गई है। व्यक्ति के नाम के सामने पोर्टल पर दिया गया काला बटन डोज लगने के साथ ही पीला हो जाएगा। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह जानकारी दी।
सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि पोर्टल पर टीका लगने वाले व्यक्ति के नाम के आगे दो काले बटन होंगे। इसमें टीका लगाते ही डेटा फीडिंग करने वाला कर्मचारी एक बटन पर क्लिक कर देगा।
आगरा: कोरोना वायरस की एक डोज में लगेगी .5 एमएल वैक्सीन
इससे बटन का रंग पीला पड़ जाएगा, इसका मतलब होगा कि इस व्यक्ति को एक डोज लग गई है। इसका मैसेज व्यक्ति के पंजीकृत नंबर पर पहुंच जाएगा। जिसमें दूसरी डोज की तिथि, समय और बूथ की जानकारी होगी। दूसरी डोज लगने के बाद दूसरी बटन पर भी कर्मचारी क्लिक कर देगा। इससे उसके पूर्ण टीकाकरण का रिकॉर्ड रहेगा। इससे किसी का टीकाकरण छूटेगा नहीं।
तीन चरणों में होगी मॉनीटरिंग सीएमओ ने बताया कि 67 बूथों पर पहले से ही प्रिंटेड और मुहर लगी सूची कर्मचारियों के पास होगी। पंजीकृत व्यक्ति का बूथ पर आने पर उसके नाम को सूची से मिलान होगा, फिर पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन कराया जाएगा। दुरुस्त होने पर ही व्यक्ति को टीकाकरण कक्ष में भेजा जाएगा। यहां टीका लगाते ही पोर्टल पर फीडिंग होगी और तीसरे कक्ष में उसे 30 मिनट तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।
संक्रमित होने पर ठीक होने के बाद लगेगी वैक्सीन
टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि पहले चरण में अब 18,901 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी। यदि इनमें से कोई संक्रमित हो गया है तो उसे ठीक होने के बाद टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन पंजीकृत सभी स्टाफ को लगेगी। इसके लिए तीन दिन तय किए हैं, छूटे हुए लोगों के लिए अतिरिक्त दिन भी निश्चित किया है। पहली डोज के बाद दूसरी डोज 26वें दिन लगेगी।
Source link Like this:
Like Loading...