International
तुर्की में एक मुस्लिम धार्मिक नेता की 1000 गर्लफ्रेंड्स, मिली 1075 साल की सजा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अंकारा
Updated Wed, 13 Jan 2021 12:12 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
तुर्की के एक मुस्लिम धार्मिक नेता अदनान ओकतार को इस्ताबुंल की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न से जुड़े 10 अलग-अलग मामलों में 1075 साल की सजा सुनाई गई है। अदनान एक पंथ का प्रमुख है और अभियोजन पक्ष उसके संगठन को आपराधिक मानता है। वर्ष 2018 में देशभर में मारे गए छापे में ओकतार के दर्जनों मानने वाले गिरफ्तार किए गए थे। अदनान ओकतार लोगों को कट्टरपंथी मत के बारे में उपदेश देता था जबकि वह महिलाओं को ‘बिल्लियां’ बुलाता था।
अदनान टीवी शो में इन महिलाओं के साथ डांस भी करता था, जो प्लास्टिक सर्जरी कराई हुई थीं। उसे 1075 साल की सजा सुनाई गई है। एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान पर यौन अपराध, नाबालिगों के यौन शोषण, धोखाधड़ी और राजनीतिक तथा सैन्य जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। करीब 236 लोगों के खिलाफ मामला चलाया गया और इनमें से 78 लोग अरेस्ट किए गए हैं।
Source link