तीन अलग-अलग हमलों से फिर दहला अफगानिस्तान, आठ लोगों की मौत

अफगानिस्तान में बम विस्फोट
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अफगानिस्तान में एक बार फिर से विस्फोट होने की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां की सरकार और तालिबान के बीच कतर में महीनों से चल रही शांति वार्ता में गतिरोध उत्पन्न होने के बाद से देश में हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। यहां मंगलवार को तीन अलग-अलग जगहों पर हुए हमलों में चार सरकारी कर्मचारियों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एफ फरमराज ने बताया कि राजधानी के बाग-ए दाउद इलाके में कुछ बंदूकधारियों के हमले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के चार कर्मचारी मारे गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि काबुल में ही एक अन्य जगह पर कार पर लगाए गए स्टिकी बम में विस्फोट से एक सरकारी कर्मचारी घायल हो गया। इसके बाद प्रांतीय गवर्नर वाहिद कताली ने जानकारी दी कि हेरात प्रांत के जेंदा जान जिले में एक विस्फोट हुआ, जिसमें पुलिस का एक वाहन सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गया। इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
पिछले साल फरवरी में दोहा में अमेरिका-तालिबान समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि मई आखिरी तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की पूरी तरह से वापसी होगी। इस समझौते के बाद से हिंसा में काफी इजाफा हुआ है।