Punjab
तस्वीरों में देखें किसान परेड के अजब-गजब रंग, बुजुर्ग बना दूल्हा, फूलों से सजीं ट्रैक्टर-ट्रालियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़, Updated Tue, 26 Jan 2021 10:40 AM IST
कुंडली बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली खेती व देशभक्ति से जुड़ी झांकिया लेकर दिल्ली रवाना हुई। हजारों की संख्या में ट्रैक्टर व किसान खेती किसानी में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों और खुशहाली को दिखाती झांकी लेकर निकले। इस दौरान देशभक्ति के गीत बजाए जा रहे हैं। देशभक्ति के नारे भी लग रहे हैं। किसानों की इस परेड में अजब-गजब रंग भी भी देखने को मिल रहे हैं।