Uttar Pradesh
तस्वीरों में देखें काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव प्रचार, इस पैनल ने चुनाव से पहले ही पक्की कर ली जीत

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। वहीं एनएसयूआई के पैनल ने चुनाव से पहले ही एक संकाय में अपनी जीत पक्की कर ली है।
छात्रसंघ चुनाव में नाम वापसी के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। पुस्तकालय मंत्री पद पर दो उम्मीदवार मैदान में हैं। मानविकी और शिक्षा संकाय में प्रतिनिधि के पद पर तीन-तीन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय तथा समाजकार्य में दो-दो, वाणिज्य संकाय और समाज विज्ञान संकाय में एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं।