Haryana
तस्वीरें: चार महीने पहले खरीदी कार…रिपेयर के बाद 500 गज चली फिर धूं-धूं कर जलने लगी

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़, Updated Sat, 02 Jan 2021 12:17 AM IST
नौ दिन पहले रिपेयर के लिए आई एक कार ठीक करवाकर मात्र 500 गज की दूरी तक चलने के बाद ही आग लग जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा शुक्रवार शाम को छह बजे चंडीगढ़-कालका हाईवे पर बने फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट पर हुआ। चालक देवेंद्र की कार के पीछे ऑटो लेकर आ रहे उसके दोस्त लखवीर उर्फ लियाकत अली ने तुरंत बाहर निकालकर जान बचाई।
Source link