तमिलनाडु में गरजे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, कहा- डीएमके है हिंदू विरोधी

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या
– फोटो : ani
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उन्होंने आगे कहा कि यह सबसे पवित्र भूमि है, यहां देश के सबसे अधिक मंदिर हैं। तमिलनाडु का एक इंच पवित्र है, लेकिन डीएमके हिंदू विरोधी है इसलिए इस पार्टी को हराना होगा।
सूर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान और उनका प्रचार करती है। अगर तमिल को आगे बढ़ना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा और यदि कन्नड़ को जीतना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा। भाजपा ही तमिलनाडु और तमिल भाषा की भावना का प्रतिनिधित्व करती है।
DMK represents a very bad, virulent ideology which is anti-Hindu. Every Tamil is proud Hindu. This is the sacred land that has highest number of temples in country, every inch of Tamil Nadu is sacred, but DMK is anti-Hindu,so we must defeat it: BJP MP Tejasvi Surya in Salem y’day pic.twitter.com/2ls5nLVWdm
— ANI (@ANI) February 21, 2021
उन्होंने आगे कहा कि यह सबसे पवित्र भूमि है, यहां देश के सबसे अधिक मंदिर हैं। तमिलनाडु का एक इंच पवित्र है, लेकिन डीएमके हिंदू विरोधी है इसलिए इस पार्टी को हराना होगा।
सूर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान और उनका प्रचार करती है। अगर तमिल को आगे बढ़ना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा और यदि कन्नड़ को जीतना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा। भाजपा ही तमिलनाडु और तमिल भाषा की भावना का प्रतिनिधित्व करती है।