नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन
– फोटो : ANI & PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। बाइडन ने बुधवार को कहा कि पिछले हफ्ते सभी ने लोकतंत्र पर ऐसा हमला देखा, जो अमेरिकी इतिहास के 244 साल में नहीं देखा गया है। इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए।ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को समर्थन देते हुए बाइडन ने उम्मीद जताई कि सीनेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को जल्द पूरा करेगी क्योंकि इसके इतर देश में कई और जरूरी मुद्दे भी हैं, जिन पर काम किया जाना बाकी है।
अमेरिकी संसद पर हुए हमले पर बाइडन ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने अपने लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला देखा, यह हमारे राष्ट्र के 244 साल के इतिहास में कभी नहीं देखा गया था। बाइडन ने कहा कि इस आपराधिक हमले की योजना बनाई गई और समन्वय किया गया। यह राजनीतिक चरमपंथियों और घरेलू आतंकवादियों द्वारा किया गया था, जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हिंसा के लिए उकसाया था। यह अमेरिका के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह था और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
बाइडन ने कहा कि देश में महामारी का कहर जारी है, जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है। मुझे उम्मीद है कि सीनेट जल्दी ही महाभियोग पर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करेगा। इसके बाद राष्ट्र के अन्य जरूरी मुद्दों पर काम किया जाएगा।
अमेरिकी संसद पर हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। महाभियोग प्रस्ताव पर ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य बंट गए हैं। संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के पांच सदस्यों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का एलान किया है, जबकि उच्च सदन सीनेट के सदस्यों ने ट्रंप का समर्थन किया है।
शुक्रवार को बुलाई जा सकती है सीनेट की बैठक
सीनेट की अगली बैठक 19 जनवरी को होनी है जबकि 20 जनवरी को ट्रंप के कार्यकाल का आखिरी दिन होगा और जो बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को भी सीनेट की बैठक बुलाई जा सकती है। कुछ सदस्यों ने महाभियोग प्रस्ताव पर बहस के लिए सदन की बैठक पहले बुलाने की मांग भी की है।
पेंस ने संविधान सशोधन से किया इनकार
बता दें कि ट्रंप को 20 जनवरी से पहले पद से हटाने में जुटे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। उन्होंने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा से मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर उप राष्ट्रपति माइक पेंस से ट्रंप को पद से हटाने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने 25वें संविधान संशोधन के इस्तेमाल से इनकार कर दिया। इसके बाद सदन की स्पीकर और डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने महाभियोग ट्रायल के लिए नौ मैनेजरों को नियुक्त कर दिया था।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। बाइडन ने बुधवार को कहा कि पिछले हफ्ते सभी ने लोकतंत्र पर ऐसा हमला देखा, जो अमेरिकी इतिहास के 244 साल में नहीं देखा गया है। इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए।ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को समर्थन देते हुए बाइडन ने उम्मीद जताई कि सीनेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को जल्द पूरा करेगी क्योंकि इसके इतर देश में कई और जरूरी मुद्दे भी हैं, जिन पर काम किया जाना बाकी है।
अमेरिकी संसद पर हुए हमले पर बाइडन ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने अपने लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला देखा, यह हमारे राष्ट्र के 244 साल के इतिहास में कभी नहीं देखा गया था। बाइडन ने कहा कि इस आपराधिक हमले की योजना बनाई गई और समन्वय किया गया। यह राजनीतिक चरमपंथियों और घरेलू आतंकवादियों द्वारा किया गया था, जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हिंसा के लिए उकसाया था। यह अमेरिका के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह था और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
बाइडन ने कहा कि देश में महामारी का कहर जारी है, जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है। मुझे उम्मीद है कि सीनेट जल्दी ही महाभियोग पर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करेगा। इसके बाद राष्ट्र के अन्य जरूरी मुद्दों पर काम किया जाएगा।
अमेरिकी संसद पर हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। महाभियोग प्रस्ताव पर ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य बंट गए हैं। संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के पांच सदस्यों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का एलान किया है, जबकि उच्च सदन सीनेट के सदस्यों ने ट्रंप का समर्थन किया है।
शुक्रवार को बुलाई जा सकती है सीनेट की बैठक
सीनेट की अगली बैठक 19 जनवरी को होनी है जबकि 20 जनवरी को ट्रंप के कार्यकाल का आखिरी दिन होगा और जो बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को भी सीनेट की बैठक बुलाई जा सकती है। कुछ सदस्यों ने महाभियोग प्रस्ताव पर बहस के लिए सदन की बैठक पहले बुलाने की मांग भी की है।
पेंस ने संविधान सशोधन से किया इनकार
बता दें कि ट्रंप को 20 जनवरी से पहले पद से हटाने में जुटे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। उन्होंने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा से मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर उप राष्ट्रपति माइक पेंस से ट्रंप को पद से हटाने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने 25वें संविधान संशोधन के इस्तेमाल से इनकार कर दिया। इसके बाद सदन की स्पीकर और डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने महाभियोग ट्रायल के लिए नौ मैनेजरों को नियुक्त कर दिया था।
Source link Like this:
Like Loading...