ट्रैक्टर रैली पर आज फिर नहीं बनी बात, किसान संगठन कर रहे सरकार के प्रस्ताव पर मंथन

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से निकला किसानों का ट्रैक्टर मार्च
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
दिल्ली की तमाम सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 57वां दिन है। तमाम परेेशानियों के बाद भी किसान आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीें हैं और उनका कहना है कि जब तक बिल वापस नहीं होगा हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। वहीं कल सरकार और किसानों के बीच बुधवार को हुई 10वें दौर की वार्ता के बाद ऐसा माना जा रहा है कि समस्या का कोई हल निकल सकता है। किसान आज अपनी बैठक में सरकार द्वारा समिति बनाने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आंदोलन का भविष्य क्या है। वहीं आज किसानों का एक दल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी मिला लेकिन बैठक बेनतीजा रही। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने आज किसान संगठनों के नेताओं और एसोसिएशन से ऑनलाइन बात की। इस दौरान कमेटी ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि वह अपनी बातें दिल खोलकर रखें। इस पर किसान यूनियनों ने अपनी राय और सुझाव रखे।
Supreme Court-appointed-committee on farm laws virtually met with farmers’ unions & associations today. The committee requested farmers’ representatives to ‘give their views frankly’ on the laws. The unions participated in the discussion & ‘gave their frank opinion & suggestions’
— ANI (@ANI) January 21, 2021
यूपीः मुरादाबाद के बहजोई में किसानों 100 ट्रैक्टरों की निकाली परेड
भारी संख्या में मुरादाबाद के बहजोई में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। 500 के करीब किसान, 100 से अधिक ट्रैक्टर लेकर आए थे, परेड रोकने को कई जगह पुलिस व प्रशासन के आलावा अधिकारियों से किसानों की नोकझोंक हुई। इस परेड से करीब एक किलोमीटर तक किसानों के ट्रैक्टर की कतार लग गई। किसानों ने यह परेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकाली थी। मंडी समिति में घुमा कर किसानों ने परेड वापस ली।
कल हमारी फिर बैठक होगीः प्रोफेसर दर्शनपाल
किसान नेता प्रोफेसर दर्शनपाल ने ट्रैक्टर रैली को लेकर हुई बैठक के बाद कहा कि, बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने कह दिया है कि हम रिंग रोड पर ही रैली करेंगे। फिर उन्होंने (पुलिस) कहा कि ठीक है हम देखते हैं। कल हमारी पुलिस के साथ फिर बैठक होगी।
बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने कह दिया है कि हम रिंग रोड पर ही रैली करेंगे। फिर उन्होंने (पुलिस) कहा कि ठीक है हम देखते है। कल हमारी पुलिस के साथ
फिर बैठक होगी: दर्शन पाल, किसान नेता https://t.co/roXxHWGdDQ pic.twitter.com/QBbjB6yuQR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2021
पंजाब सरकार ने आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को दिए 5-5 लाख रुपये
पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को 5-5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए हैं।
दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं की बैठक आज भी बेनतीजा, कल फिर होगी बैठक
दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने को लेकर आज फिर बैठक हुई जो बेनतीजा रही। पुलिस उन्हें केएमपी एक्सप्रेसवे पर परेड करने के लिए मनाती रही लेकिन किसान दिल्ली के अंदर आउटर रिंग रोड पर ही परेड निकालने के लिए अड़े हैं।
26 जनवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ट्रैक्टर रैली होगीः योगेंद्र
स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि, ट्रैक्टर रैली के बारे में हमारी दिल्ली, हरियाणा, यूपी पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। आज इसका तीसरा दौर है। 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। इससे इस देश के गणतंत्र की शोभा बढ़ेगी।
ट्रैक्टर रैली के बारे में हमारी दिल्ली, हरियाणा, यूपी पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। आज इसका तीसरा दौर है। 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। इससे इस देश के गणतंत्र की शोभा बढ़ेगी: योगेंद्र यादव, स्वराज इंडिया pic.twitter.com/AeABqgHqIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2021
किसानों के समर्थन में नाटक कर रहे कलाकार
यूपी गेट पर किसान आंदोलन में 57वें दिन 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान किसानों को कृषि कानून के खिलाफ समर्थन देने के लिए मंच के पास कुछ कलाकार अपने नाटक की प्रस्तुति दे रहे हैं।
पंजाब के 32 किसान जत्थेबंदियों की सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
कल सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर आज पंजाब से आए 32 किसान संगठन के नेता चर्चा कर रहे हैं। इन्हें तय करना है कि क्या यह सरकार के समिति बनाकर और कानून को डेढ़ साल के लिए स्थगित करने के प्रस्ताव पर राजी हैं। अगर ये लोग राजी हुए तो किसान आंदोलन आने वाले कुछ दिनों में खत्म भी हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के पैनल की दूसरी बैठक शुरू
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने अपनी दूसरी बैठक शुरू कर दी है। हालांकि इस बैठक में जाने को लेकर किसान अब भी राजी नहीं है।
पुलिस और किसान नेताओं की होगी बैठक
आज पुलिस और किसान नेताओं की भी बैठक होगी जिसमें गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर बात होगी।
Delhi: A meeting between senior police officers and farmers will take place today on the farmers’ Republic Day tractor rally
— ANI (@ANI) January 21, 2021
आज 11 बजे किसान संगठन के नेता बैठक में करेंगे सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा
बीते 57 दिन से दिल्ली सीमाओं पर डटे किसानों को कल सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि अगर किसान नेता समिति बनाकर चर्चा के लिए तैयार हों तो कृषि कानून पर डेढ़ साल तक के लिए रोक लगाई जा सकती है। इस पर किसानों ने पहली बार सरकार के इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही थी। इसी को लेकर आज पंजाब के किसान संगठनों के नेता आज सुबह 11 बजे से बैठक करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक दोपहर 2.00 बजे होगा
पंजाब के किसान संगठनों की बैठक के बाद दोपहर 2.00 बजे से किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी जिसमें सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।