ट्रंप ने राष्ट्रपति पद को लेकर दी धमकी, कहा- डेमोक्रेट्स हमसे व्हाइट हाउस नहीं छीन सकते

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Wed, 06 Jan 2021 10:19 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अमेरिका में 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को शपथ लेनी है। लेकिन चुनाव में हार चुके मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद नहीं छोड़ने को लेकर अब भी अड़े हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे और डेमोक्रेट्स हमसे व्हाइट हाउस (राष्ट्रपति भवन) नहीं छीन सकते।
बता दें कि अमेरिका में 5 जनवरी को सीनेट का मतदान हुआ और यहां से सीनेट के दो सदस्य चुने जाने हैं। लेकिन यहां कि मौजूदा दलीय स्थिति से ही हार-जीत का निर्णय हो पाएगा। सीनेट के मतदान के समय भी ट्रंप थोड़े भड़के हुए नजर आए और इस दौरान भी उन्होंने डेमोक्रेट्स को जमकर खरीखोटी सुनाई थी।
बता दें कि ट्रंप के लिए एक और मुश्किल तब खड़ी हो गई जब जॉर्जिया के शीर्ष चुनाव अधिकारी ब्रैड रैंफेंसपर्गर से फोन पर हुई बात सार्वजनिक हो गई। इसमें ट्रंप अपनी जीत के लिए 11,780 से अधिक मतों का इंतजाम करने के लिए कहते हुए सुने गए थे। वहीं इस बीच अमेरिका के 10 जीवित पूर्व रक्षा मंत्रियों ने एक लेख में लिखा कि नतीजों पर सवाल खड़ा करने का समय खत्म हो गया है।
अमेरिकी सांसदों की मांग- ट्रंप के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू हो
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के दो डेमोक्रेट सांसदों ने संघीय जांच एजेंसी के निदेशक क्रिस्टोफर रे से ट्रंप के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू करने की मांग की है। जॉर्जिया के चुनाव अधिकारी को फोन कर चुनाव प्रभावित किए जाने के मामले में इस कार्रवाई की मांग की गई है।
Source link