ट्रंप को बैन करने पर ट्विटर के सीईओ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उन्हें इस पर गर्व नहीं, लेकिन यह फैसला सही

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Thu, 14 Jan 2021 08:50 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ट्विटर के फैसले के पक्ष में जैक डोर्सी ने लिखा, स्पष्ट चेतावनी के बाद ही यह कार्रवाई की गई है। ट्विटर ने यह निर्णय सुरक्षा के लिहाज से बहुत सोच-समझ कर लिया है। लेकिन अब जब टेक कंपनी की कार्रवाई ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छेड़ दी है, तो उन्होंने इसपर जवाब दिया है। जैक ने कहा, सभी ने एक असाधारण और अस्थिर परिस्थिति का सामना किया है, जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्विटर को ट्रंप पर बैन लगाने को मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने अपने बयान में कहा , ट्विटर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिबंधित करने पर हमें कोई गर्व नहीं है क्योंकि यह सही कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट की विफलता है। एक स्पष्ट चेतावनी के बाद हमने यह कार्रवाई करेंगे। हमने सुरक्षा के खतरों के आधार पर सबसे अच्छी जानकारी के साथ निर्णय लिया। क्या यह सही था? उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि यह सही निर्णय था।
बता दें कि यूएस कैपिटल में हुई भीषण हिंसा के बाद से ही ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया दिग्गजों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए उनके अकाउंट कुछ घंटों के लिए बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि, फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकाल तक बंद करने का ऐलान किया और शनिवार को माइक्रोब्लॉगिक साइट ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को हमेशा के लिए ही बंद कर दिया।
ट्विटर सेफ्टी ने इस संबंध में एक ब्लॉग ट्वीट किया है, जिसके मुताबिक भविष्य में किसी भी तरह की हिंसा भड़कने के जोखिम की वजह से डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट ‘@realDonaldTrump’ को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है। ट्विटर ने यूएस कैपिटल हिंसा के दिन ही ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद कर दिया था और साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर ट्रंप उकसाने वाले ट्वीट करना बंद नहीं करते हैं, तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
Source link