ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के बाद रिपब्लिकन दो-फाड़, मचा संग्राम

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, वाशिंगटन।
Updated Fri, 15 Jan 2021 06:25 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
महाभियोग का समर्थन कर पर रिपब्लिकन पार्टी में नंबर तीन नेता और सदन में पार्टी विधायी दल की नेता लिज चेनी के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। उल्लेखनीय है कि दस रिपब्लिकन सांसदों ने भी प्रस्ताव का समर्थन में वोट किया है। दोनों गुटों के समाधान के बीच पार्टी दो फाड़ होती नजर आ रही है।
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के धुर कंटरपंथी फ्रीडम कॉकस के अध्यक्ष और एरीजोना से प्रतिनिधि एंडी बिग्स, ओहियो के सांसद जिन जॉर्डन और फ्लोरिडा के मैट गाएज ने सदन में रिपब्लिकन दल की नेता पद से चेनी के इस्तीफे की मांग के लिए अभियान शुरु कर दिया है।
इन नेताओं के मुताबिक, चेनी द्वारा महाभियोग के पक्ष में वोट देने से सदन में रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस की बदनामी हुई है और पार्टी में द्वेष फैला है। गाएज ने एक चैनल से कहा कि ये दस सांसद महारे नेता नहीं हो सकते।
पूर्व राष्ट्रपति डिक की बेटी लिज ने इस मुहिम के बावजूद इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। साथ ही ट्रंप विरोधी सदस्यों ने भी उनके समर्थन में आवाज बुलंद की है।
इलिनॉयस से रिपब्लिकन सांसद एडम किंजिंगर ने कहा, दो दिन पहले के मुकाबले आज ज्यादा पार्टी सदस्य लिज चेनी के साथ हैं, उन्होंने कहा, जॉर्डन जैसे रिपब्लिकन नेताओं ने संसद पर हमले के लिए भीड़ को उकसाया और नतीजे में महाभियोग प्रस्ताव आया।
Source link