टीम इंडिया में चुने गए राहुल तेवतिया, कहा- विराट जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम में सीखने को मिलेगा

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उधर राष्ट्रीय टीम में चयन के बाद तेवतिया काफी खुश और उत्साहित नजर आए। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘हरियाणा जैसी टीम में जगह पाना और फिर विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के बीच राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने से वे मानसिक तौर पर मजबूत बनेंगे और इससे उनके खेल में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘युजवेंद्र चहल, जयंत यादव और अमित मिश्रा जैसे स्टार स्पिनरों से भरी हरियाणा टीम में जगह बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। यहां कड़ी चुनौती के बीच खुद की जगह बनाने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैंने अपने खेल को और सुधारा।
तेवतिया भारतीय टीम में चुने जाने पर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएल में अभी तक विराट कोहली के खिलाफ खेला है लेकिन अब उनके साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम में समय बिताने का मौका मिलेगा। दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों के साथ खेलने पर काफी कुछ सीखने को मिलेगा और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।