ज्ञान देने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, बोले- विदेशी पिच पेसर्स को मदद करती हैं, तब कोई नहीं बोलता

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को पिच के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मोटेरा में पिचें स्पिनर्स को मदद कर सकती हैं। उन्होंने क्रिकेट एक्सपर्ट्स को पिचों को लेकर बयानबाजी छोड़ गेम पर ध्यान देने को भी कहा।
रोहित ने कहा कि दोनों टीमों के लिए पिच एक जैसी होती है। मुझे नहीं पता लोग इसे मुद्दा क्यों बना लेते हैं। कई सालों से भारत में ऐसी ही पिचें देखने को मिलती रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब हम विदेश जाते हैं, तब कोई तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट को लेकर क्यों कुछ नहीं बोलता। होम और अवे (विदेशी जमीन) का यही फायदा होता है। हम अपने मुताबिक पिचें बनाते हैं। अगर किसी को दिक्कत है, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में इसको लेकर नियम बनाने कह सकता है, ताकि हर जगह एक जैसी पिच मिले।’
बता दें कि दूसरी बार गुलाबी गेंद से खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन गोधुली समय में बल्लेबाजी को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा इस समय रौशनी में बदलाव होता है और तब बहुत संभलकर खेलने की जरूरत होती है।