अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Updated Tue, 26 Jan 2021 12:04 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यूपी के जौनपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में दहेज की मांग पूरी न होने और बेटी पैदा होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सऊदी अरब से फोन पर तलाक दे दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति व ससुराल वालों समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिपाह मोहल्ला निवासी रुकैया बानो ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए ससुराल वालों पर आरोप लगाया था। आरोप है कि 31 जुलाई 2016 को उसका निकाह केराकत के महताब आलम से हुआ। शादी में काफी उपहार दिया गया, लेकिन पति व ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न करने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। पति सऊदी अरब चला गया। इसी बीच उसे बेटी पैदा हुई तो ससुराल वालों का उत्पीड़न बढ़ गया।
बीते 26 दिसंबर को दोपहर में पति महताब ने फोन पर उसे गालियां देते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं की तो अब वह दूसरी शादी करेगा। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर फोन पर तीन तलाक दे दिया। ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और सिपाह चौराहे पर छोड़कर भाग गए। कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्र ने बताया कि एसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
जमानतदार का सत्यापन न करने पर थानाध्यक्ष तलब
जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के छिनैती के मामले में कोर्ट से आरोपी की जमानत मंजूर करने के 10 दिन बाद भी जमानतदारों का सत्यापन न करने के मामले में एसीजेएम तृतीय ने थानाध्यक्ष को तलब किया है। प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। आरोपी रूद्रेश कुमार यादव ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी जमानत कोर्ट से मंजूर होने के बाद 15 जनवरी को जमानत सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष सरपतहा के पास भेजा गया, लेकिन उन्होंने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए सत्यापन नहीं कराया और न कागजात भेजा।
यूपी के जौनपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में दहेज की मांग पूरी न होने और बेटी पैदा होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सऊदी अरब से फोन पर तलाक दे दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति व ससुराल वालों समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिपाह मोहल्ला निवासी रुकैया बानो ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए ससुराल वालों पर आरोप लगाया था। आरोप है कि 31 जुलाई 2016 को उसका निकाह केराकत के महताब आलम से हुआ। शादी में काफी उपहार दिया गया, लेकिन पति व ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न करने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। पति सऊदी अरब चला गया। इसी बीच उसे बेटी पैदा हुई तो ससुराल वालों का उत्पीड़न बढ़ गया।
बीते 26 दिसंबर को दोपहर में पति महताब ने फोन पर उसे गालियां देते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं की तो अब वह दूसरी शादी करेगा। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर फोन पर तीन तलाक दे दिया। ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और सिपाह चौराहे पर छोड़कर भाग गए। कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्र ने बताया कि एसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
जमानतदार का सत्यापन न करने पर थानाध्यक्ष तलब
जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के छिनैती के मामले में कोर्ट से आरोपी की जमानत मंजूर करने के 10 दिन बाद भी जमानतदारों का सत्यापन न करने के मामले में एसीजेएम तृतीय ने थानाध्यक्ष को तलब किया है। प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। आरोपी रूद्रेश कुमार यादव ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी जमानत कोर्ट से मंजूर होने के बाद 15 जनवरी को जमानत सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष सरपतहा के पास भेजा गया, लेकिन उन्होंने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए सत्यापन नहीं कराया और न कागजात भेजा।
Source link
Like this:
Like Loading...