जिस तकनीक से बांग्लादेश बॉर्डर से होती है पशु तस्करी, अब पंजाब में आ रहा नशा और हथियार

पंजाब के फाजिल्का के सीमांत गांव पक्का चिश्ती के पास भारतीय सीमा में पाक तस्करों की घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम किया। तलाशी के दौरान बीएसएफ बटालियन-181 के जवानों को फेंसिंग पार से छह फुट लंबी स्टूल सीढ़ी और 26 फुट लंबा लोहे का पाइप मिला है।
यह भी पढ़ें – कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, मोहाली में लगा पोस्टर, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
जानकारों का कहना है कि इस तरीके से फेंसिंग के ऊपर से तीन से चार क्विंटल वजन पार किया जा सकता है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस तरीके से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने एजेंट, हेरोइन और असलहा आसानी से पंजाब से सटी सरहद के रास्ते भारत में भेज सकती है। पंजाब में कुख्यात गैंगस्टरों के पास जो पुलिस ने आधुनिक हथियार पकड़े हैं, वे सभी इसी तरह पाकिस्तान से पंजाब में पहुंचे हैं।
पंजाब पुलिस ने कपूरथला से एक गैंगस्टर पकड़ा था, उसके पास भी आधुनिक हथियार मिले थे, उस तस्कर ने फिरोजपुर के एक व्यक्ति का नाम लिया था। हाल ही में पुलिस ने फिरोजपुर से दो तस्कर हेरोइन के साथ पकड़े थे।
यह भी पढ़ें – पंजाब में जमा देने वाली ठंड, बठिंडा में माइनस में पारा, पठानकोट में पहाड़ों जैसा नजारा
ये तस्कर हुसैनीवाला बार्डर से सटे सीमांत गांव चांदीवाला व हबीब के रहने वाले थे, जबकि इनकी निशानदेही पर हेरोइन व असलहा फाजिल्का से सटी सरहद से बरामद हुआ था। इससे भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसीलिए फाजिल्का से सटी सरहद के रास्ते से आसानी से हेरोइन व असलहा पहुंच रहा है।
इस तकनीक से बांग्लादेश बार्डर से भैंस व गाय की तस्करी होती है, ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पाक तस्करों ने अब ये तरीका पंजाब से सटी भारत-पाक सीमा पर अपनाना शुरू कर दिया है। वैसे तो पाक तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। ऐसे तरीके तस्करों ने तलाशे हैं, जिन्हें जानकर काफी हैरानी होती है। इससे पहले तस्कर सतलुज दरिया की जलकुंभी, जूतों के तलवों के नीचे, थरमस, कस्सी की हत्थी, बैलगाड़ी के टायर, ट्रैक्टर का टूल बाक्स, प्लास्टिक के पाइप के माध्यम से हेरोइन की तस्करी करते आए हैं।
Source link