Haryana
जान बचाने को खूब दौड़ी महिला…स्टोर में फंसी तो मार दी गोली, होश उड़ा देगा ये हत्याकांड

सुशील सिंगला, संवाद न्यूज एजेंसी, टोहाना (हरियाणा), Updated Sat, 16 Jan 2021 02:01 AM IST
हरियाणा के टोहाना शहर में दिनदहाड़े वकील की पत्नी की गोली मारकर हत्या करने की वारदात ने दहशत फैला दी। सूचना पाकर भीड़ वकील के आवास के बाहर एकत्रित हो गई। बताया गया है कि वकील चिमनलाल गोयल की पत्नी कुसुमलता हत्यारोपी से बचने के लिए खूब इधर-उधर दौड़ी थी। वह कमरे से दौड़कर स्टोर की ओर भागी, अपने पति के मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन वह स्टोर में फंस गई। वहां पीछे गए आरोपी ने कुसुमलता के माथे पर गोली दाग दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस प्रारंभिक जांच में मामले को रंजिशन मानकर छानबीन में जुट गई है।
Source link