Uttar Pradesh
जानिए गोरखपुर के लिए कैसा रहेगा साल 2021, राशियों ने दिया ये संकेत

अविनाश श्रीवास्तव, गोरखपुर।, Updated Thu, 31 Dec 2020 10:50 AM IST
गोरखपुर की नाम राशि कुंभ है। वर्ष 2021 में बृहस्पति मकर और कुंभ राशि में संचरण करेंगे। शनि की स्थिति द्वादश भाव में है। बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि अप्रैल के पश्चात औद्योगिक और सांस्कृतिक भाव पर होने से गोरखपुर व इसके आसपास औद्योगिक और सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी। नवम पूर्ण दृष्टि धर्म स्थान पर होने से जीर्ण-शीर्ण मंदिरों का उद्धार और निवासियों में अपने संस्कृति के प्रति लगाव होगा।
Source link