Haryana
जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड : अब आरोपी से पूछताछ करेंगे मृतकों के परिजन, बनाई टीम, सवाल भी तैयार

हरियाणा के रोहतक में हुए जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड की जांच से मृतकों के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। गुरुवार को मृतकों के परिजन और ग्रामीण एसपी से मिले और सीबीआई जांच की मांग की। एसपी ने कहा कि, रोहतक पुलिस गहराई से जांच कर रही है। अब ग्रामीण चाहें तो सुखविंदर से खुद पूछताछ कर लें। इस पर ग्रामीण सहमत हो गए और पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। कमेटी शुक्रवार को अपने सवाल लेकर आएगी, जिनका जांच अधिकारी को जवाब देना है।