जर्मनी: पहली बार एक दिन में 1000 से अधिक मौतों से हड़कंप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन
Updated Wed, 30 Dec 2020 05:08 PM IST
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्रए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 1129 मौतें हुई हैं।
इससे एक सप्ताह पहले एक दिन में 962 मौतें हुई थीं, लेकिन बुधवार को इसने एक हजार का आंकड़ा पार कर लिया। इन मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 32107 तक पहुंच गई।
जर्मनी में महामारी की पहली लहर में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर थी, लेकिन दूसरी लहर में हाल के हफ्तों में प्रतिदिन सैकड़ों मौतें हो रही हैं। प्रमुख यूरोपीय देशों में इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन में अभी भी मरने वालों की संख्या अधिक है।
10 जनवरी तक प्रतिबंध लागू
जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए, जो 10 जनवरी तक लागू रहेंगे। इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ाया जा सकता है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और राज्यों के राज्यपाल अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे।
रोग नियंत्रण केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,459 नए मामले सामने आए। जर्मनी में अब तक कुल मिलाकर लगभग 16.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
Source link